दतिया भांडेर के कई थानों के कई इलाकों में निकले शराब से भरे ड्रम तो कई निकले लहान से लबालव ड्रम।

दतिया भांडेर के कई थानों के कई इलाकों में निकले शराब से भरे ड्रम तो कई निकले लहान से लबालव ड्रम।

दतिया भांडेर के कई थानों के कई इलाकों में निकले शराब से भरे ड्रम तो कई निकले लहान से लबालव ड्रम।




दतिया। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर दतिया पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही के तहत अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन अवैध शराब पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही के दौरान जहाँ हाथ डाला वही निकला शराब का जखीरा दतिया जिले में पुलिस और अबकारी बिभाग की जिले भर में कच्ची शराब के अड्डों पर तीन दिन से लगतार कार्यवाही जारी है।

दतिया भांडेर के कई थानों के कई इलाकों में निकले शराब से भरे ड्रम तो कई निकले लहान से लबालव ड्रम।


कोतवाली पुलिस सिविल लाइन पुलिस चिरुला पुलिस दुरसड़ा पुलिस  भांडेर पुलिस की आज लगातर कार्यवाही जारी है।

आज अभी तक एक करोड़ रुपये से ऊपर की कच्ची शराब का जिले भर से जखीरा बरामद हो चुका है और भी कार्यवाही अभी भी जारी है।

अभी तक ऐसा क्या था कि जिले भर में देशी कच्ची शराब मफियो पर कार्यवाही नही की जा रही थी।

कलेक्टर वीरेन्द्र रावत पुलिस कप्तान मयंक अवस्थी के निर्देश पर अबकारी अधिकारी आर के तिवारी एएसपी मंजीत सिंह चावला अबकारी अधिकारी आर के तिवारी एसडीओपी आर.एन पचौरी के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना प्रभारी शिशीर दास चिरुला थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह गुर्जर की कार्यवाही अभी भी जारी है।

Comments