मानव जीवन की बेहतरी के लिए दाताबन्दी छोड़ गुरुद्वाराने लिया पौधरोपण का संकल्प ग्वालियर चम्बल अंचल में रोपे हजारों पौधे

मानव जीवन की बेहतरी के लिए 
दाताबन्दी छोड़ गुरुद्वाराने लिया पौधरोपण का संकल्प
ग्वालियर चम्बल अंचल में रोपे हजारों पौधे 

गोहद , मानव जीवन की प्रथम आवश्यकता शुद्ध हवा एव बाताबरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए दाताबन्दी छोड़ गुरद्वारा के बाबा लख्खा सिह बाबा प्रीतम सिह द्वारा पर्यावरण के लिए पौधरोपण के लिए ग्वालियर चम्बल सम्भाग में अलख जगाने के लिए कार्य किये जा रहे है ग्वालियर शिवपुरी रोड पर नवीन बीएसएफ कालोनी एव साडा में एव गोहद जनपद के फतेहपुर, रायतपुरा एव बराहेड रोड पर हजारों पौधों का रोपड़ किया गया है ग्वालियर के साडा में दश द्वारों का सिख समाज के गुरू के नाम से रखा गया है 21अक्टूबर को शासकीय हाईस्कूल सर्वा के प्रांगण में दाताबन्दी छोड़ गुरुद्वारा के बाबा लख्खा सिह के मार्गदर्शन में पौधरोपण किया गया इस अवसर पर कमल सिह ,राजकुमार तोमर ,बिजय तोमर ,सरदार जसवीर सिंह जस्सा ,गुरुदेव सिह ,प्रताप सिंह ,परमाल सिह ,मलप्रीत सिह कंग ,दारासिंह ,हरदेव सिंह ,गुरुमीत ,आदि उपस्थित थे

Comments