डॉ. मिश्रा ने की किला चोक पर आमसभा : विना नाम लिऐ अपने प्रतिद्वंद्वी सहित कांग्रेस पर साधा निशाना, भरा नामांकन



संवाददाता- रामजीसरण राय
दतिया। कांग्रेस एवं भाजपा पार्टी के उम्मीदवार घोषित होते ही जिले में चुनावी माहौल गर्माने लगा है। सोमवार को डा नरोत्तम मिश्रा ने किला चोक पर आमसभा की। आमसभा से पूर्व डॉ नरोत्तम मिश्रा पैदल यात्रा कर किला चोक आमसभा स्थल पहुचे। पद यात्रा स्टेडियम मैदान शुरू हुई। डॉ नरोत्तम मिश्रा केसाथ हजारो की संख्या में दतिया का जन मानस साथ चल रहा था। आमसभा में डॉ नरोत्तम मिश्रा ने अपने प्रतिद्वंद्वी का विना नाम लिये उनके दस वर्ष के कार्यकाल व अपने दस वर्षों का कार्यालय में एक बड़ा फर्क बताया। तथा इसके साथ ही किला चोक से अपने प्रतिद्वंद्वी सहित कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। दस वर्ष का कार्यालय जनता के बीच रखते हुए बताया कि पहले दतिया पानी के  मारा मारी होती थी अब हर घर मे पानी आरा है। पहले व्यापार यहां डरता था, अब निडरता से व्यापार करता है। पहले कांग्रेस के टाइम में डकैत हुआ करते थे। हमने डकैतों का सफाया कर दिया।अब क्षेत्र में एक भी डकैत  नही है। पहले महिला ओर वेटी रात में निकलने से डरती थी, एव रात में निर्भय होकर रात हमारी वेटी बहिन निकलती है। मेरा प्रतिद्वंद्वी बस कोर्ट में ही लड़ाई लड़ता रहता है, जनता की अदालत में नही लड़ता है। अगर लड़ना है तो जनता की अदालत में लड़ो। कोर्ट में क्या लड़ते हो। किला चौक से डॉ नरोत्तम मिश्रा ने जनता से अपनी जीत के लिऐ हाथ जोड़कर अर्जी लगाई। 

डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भरा नामांकन पत्र । नई कलक्ट्रेट में नामंकन का पर्चा दाखिल करते डॉ नरोत्तम मिश्रा साथ में सांसद भागीरथ प्रसाद और पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक

Comments