मतदान अवश्य करें लोकतंत्र को मजबूत करें - महेश शर्मा



निर्भिकतापूर्ण मतदान करें - बी के पटवा


दतिया। लोकतंत्र को मजबूत एवं प्रभावी बनाने स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया संचालित कराई जाने एवं मतदाता जागरूकता अभियान 2018 के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से परिचित कराने के उद्देश्य से स्वदेश ग्रामोत्थान समिति दतिया एवं मेंटर यूथ क्लब सीतापुर के संयुक्त तत्वावधान में विधालय स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय अगोरा में आयोजित किया गया।

आयोजित कार्यक्रमों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अपने परिवार व ग्राम के मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया से परिचित कराया। मतदान करते समय बिना लोेभ लालच के निर्भीकतापूर्ण निडर होकर मतदान करने हेतु आवश्यक जानकारी प्रदान की। बच्चों ने ’’सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो।’’ आदि नारे भी लगाए। स्वदेश ग्रामोत्थान समिति संचालक व पैरालीगल वॉलेंटियर रामजीशरण राय, मेंटर यूथ क्लब के सरदार सिंह गुर्जर, प्रस्फुटन समिति सेमई के बलवीर पांचाल, युवा मंडल सीतापुर के पीयूष राय, सुवेश भार्गव ने आवश्यक जानकारी दी।
बीके पटवा ने दर्गापुर व महेश कुमार शर्मा ने अगोरा में उपस्थित जन समुदाय को मतदान करने की शपथ दिलाई। 
दुर्गापुर कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी.के. पटवा प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुर्गापुर, महेश कुमार यादव, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, सुरेन्द्र कुमार दीक्षित, हरीशचन्द्र गुप्ता, सरिता मोर, हरीमोहन सेंन एवं अगोरा में महेश कुमार शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय अगोरा, सुशीला खलखो, विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Comments