विधानसभा चुनाव 2018/ बच्चों के लिए लोकतंत्र घोषणा पत्र : एक साँझा पहल


ग्वालियर। बच्चों के लिए लोकतंत्र के तहत 
बंधुता, न्याय, स्वतंत्रता औऱ समानता के संवैधानिक मूल्यों की स्थापना के लिए घोषणा पत्र को सौंपने व बच्चों के मुद्दों को स्पष्टता के साथ विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताने हेतु  सत्कार गेस्ट हाउस सिटी सेंटर ग्वालियर में आयोजित किया गया। 

आयोजित पहल में ग्वालियर सम्भाग के दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिण्ड व ग्वालियर के बच्चों ने सहभागिता करते हुए अपने घोषणा पत्र को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौपते हुए अपनी आवाज उठाई।बच्चों ने अपने मुद्दों, अपनी  सामाजिक, आर्थिक, व सांस्कृतिक समस्याओं को घोषणा पत्र के माध्यम से उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताते हुए राजनैतिक दलों के घोषणा पत्र में उन मुद्दों को सम्मिलित किया जावे ऐसी मांगे प्रस्तुत की। 

उपस्थित राजनैतिक दलों आम आदमी पार्टी, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी आदि के प्रतिनिधियों ने बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए साथ ही अपने घोषणा पत्र में बच्चों के मुद्दों को सम्मिलित किये जावेंगे।

संभाग स्तरीय कार्यक्रम में दतिया जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दर्गापुर, शासकीय माध्यमिक विद्यालय अगोरा के ग्राम भागौर, पिसनारी, दर्गापुर, अगोरा, बाजनी आदि ग्रामों के बच्चों ने सहभागिता करते हुए क्षेत्रीय मुद्दों को उठाने का कार्य किया है। 

उक्त कार्यक्रम में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति के रामजीशरण राय, नेहरू युवा मण्डल भर्रोली के सरदार सिंह गुर्जर, जवाहर लाल नेहरु युवा मंडल सीतापुर सुवेश भार्गव, प्रस्फुटन समिति के बलवीर पांचाल सहित ग्वालियर के प्रवीण पवार आदर्श समाजसेवी संस्था, शैलेश सिंह कुशवाह, दीपा सिकरवार, अनुपम साहू , मुरैना से देवेन्द्र भदौरिया धरती संस्था, नितिन शिवहरे प्रथा संस्था,  संदीप सेंगर आदि उपस्थित रहे।
आयोजक विकास संवाद भोपाल से राकेश मालवीय, कार्तिक भाई ने कार्यक्रम संयोजन किया।

Comments