दस हजार से ऊपर की आवादी होने के बाबजूद नगर पंचायत न होने से मान हड़ वासी आज भी मूलभूत समस्याओं से जूझ रहे है


गोरमी।जिले की बड़ी पंचायतो में सुमार मेहगांव विधानसभा की मान हड़ पंचायत जिसकी आवादी दस हजार से ज्यादा एबम वोटिंग लगभग 5200 से ज्यादा की है इसके बाबजूद गांव नल जल योजना 30 साल से बंद पड़ी है गांव में कोई भी बैंक या एटीएम की व्यबस्था नही है जबकि इस पंचायत से लगभग हर दूसरे घर मे कोई न कोई सेना या अन्य सरकारी नोकरी में है गांव में काफी समय से एक पोलिसचोकी कि मांग भी की जा रही है इसके अलावा मान हड़ पंचायत अगर नगर परिसद बन जाये तो इस बड़े गांव का काफी सुचारू रूप से विकाश हो सकता है इस गांव ने सरपंच से लेकर विधायक तक दो बार दिये है कई उच्च पदों पर अधिकारी है लेकिन गांव अपनी बदहाली पर आज भी आँसू बहा रहा है न तो गांव में अच्छी सड़के है और जर्जर लाइट व्यबस्था है।इस पंचायत में खेरिया गांव भी आता है इसके अलावा रमपुरा एबम मोती सिंह का पूरा भी आता है जहाँ विकाष के नाम पर शून्य व्यबस्था है।यहाँ हेण्डपम्प भी पैसे वालो के यहाँ या बाहुवली लोगो के यहाँ लगे है जबकि गरीव आज भी दूसरे के हेण्डपम्प से पानी भरने को मजबूर है

Comments