समग्र समाज के विकास की आवश्यकता है - दिनेश उमरैया सारथी के साथ जुड़कर शिक्षा व महिला सशक्तिकरण में भागीदार बने- प्रवीण भटनागर


दतिया। सारथी एक जन सशक्तिकरण अभियान के तहत सुभाषचंद्रा फॉउन्डेशन के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्थाओं को एक मंच पर लाकर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर एकजुटता के साथ कार्य करने हेतु कार्यशाला का आयोजन होटल तान्या पैलेस में किया गया।

कार्यशाला में प्रमुख रूप से दिनेश उमरैया जिला समन्वयक जन अभियान परिषद, प्रवीण भटनागर समन्वयक सारथी, रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति ने जिले भर की स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तुतिकरण के माध्यम से व्यापक जानकारी दी। 

कार्यशाला में जिला समन्वयक जन अभियान परिषद दिनेश उमरैया ने समग्र सामाजिक विकास के प्रयास प्रभावी रूप से करने की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही संस्थाओं को मजबूत करने के उपाय भी बताये। 
भोपाल से आए सारथी समन्वयक प्रवीण भटनागर ने सारथी के साथ जुड़कर शिक्षा व महिला सशक्तिकरण में भागीदार बनने की अपील की ताकि हमारे समाज को शिक्षा की ज्योति प्रकाशित करे व हिंसामुक्त समाज बन सके।
रामजीशरण राय ने
सारथी का उद्देश्य, सारथी किन-किन मुद्दों पर कार्य कर रहा है। सारथी सस्थाओं का जुड़ाव कैसे हो, सारथी द्वारा चयनित सामाजिक मुद्दों पर संस्थाओं व संगठनों के द्वारा एकजुट प्रयास से ज्यादा प्रभावी कार्य किया जा सकता है। अतः हम सबको मिलकर अपने जिले में समतामूलक समाज बनाने के प्रयास करना चाहिए।

सारथी एक जन सशक्तिकरण अभियान द्वारा आयोजित 
कार्यशाला में रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज जड़िया, तन्मय मिश्रा, शुभा जन कल्याण समिति के वीरेन्द्र शर्मा, युवा मंडल भर्रोली के सरदार सिंह गुर्जर, महिला मण्डल ललौआ दीक्षा लिटौरिया, प्रेमलता संस्था के  प्रभात पाठक, प्रेम आस्था के प्रकाश दुवे, बलराम शर्मा, महिला मण्डल राजापुर पिस्ता राय, महिला मण्डल  सोनागिर प्रीति परिहार, महिला मण्डल सीतापुर नीतू राय, महिला मण्डल पहाड़ी रानी पुरोहित, नैंसी पुरोहित, नाज समाजसेवी संस्था से शाहजहाँ कुरैशी, युवा मंडल उपरांय अजय दांगी, शिवम पाल, युवा मण्डल सीतापुर पीयूष राय, बाल प्रगति संस्था के सुदीप तिवारी, पूरन शर्मा, बी.के. दुवे, बंशगोपाल लोककल्याण समिति बैभव खरे , राजेश श्रीवास्तव हैप्पीडेज स्कूल, आर. बी. उपाध्याय परशुराम समिति, मातृत्व स्वास्थ्य हक़दारी अभियान जितेन्द्र कुमार, अखिलेश गुप्ता, युवा मंडल भिटारी  देवेंद्र राजपूत, दीवान कालका प्रसाद समिति के विनीत वर्मा, महाविद्या सेंवढ़ा समिति विनीत गौतम, सांई नाथ समिति एन डी धाकड़, सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 
उक्त जानकारी सारथी समन्वयक प्रवीण भटनागर ने दी।

Comments