उड़न दस्ते तत्काल कार्यवाही करें - कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत



एक प्रभारी, एक निरीक्षक तथा दो कांस्टेबल सस्पेंड, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ली उड़न दस्ता, वीडियो सर्विलेंस, स्टेथिंक टीमों की बैठक


दतिया | 27-अक्तूबर-2018

    निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन के कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए गए निर्देशों के पालन में कलेक्टर श्री वीरेन्द्र रावत व पुलिस अधीक्षक श्री मंयक अवस्थी ने तत्काल बैठक बुलाकर एफएसटी यानी उड़न दस्ता, व्हीएसटी यानी वीडियो सर्विलेंस टीम एसएसटी स्टेथिंक सर्विलेस टीम के कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर द्वारा अनुपिस्थत पाए जाने पर उड़न दस्ता प्रभारी राजू विश्वकर्मा सेवढ़ा तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा उपनिरीक्षक सुरेन्द्र दुबे बड़ौनी, आरक्षक कप्तान सिंह तथा राहुल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष भार्गव, एडीएम श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनजीत सिंह चावला, रिटर्निग अधिकारी दतिया श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, भाण्ड़ेर श्री आरएस वांकना, सेवढ़ा श्री राकेश परमार, संयुक्त कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, श्री सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज प्रजापति, एसडीओपी दतिया, सेवढा, भाण्ड़ेर, बड़ौनी, सहायक रिटर्निग अधिकारी दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सभी थाना प्रभारी सहित राजस्व व पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।
    कलेक्टर श्री रावत ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी मिली है वह उसे गंभीरता से निभायें। एफएसटी, व्हीएसटी, एसएसटी के रूप में जिन सिविल व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगी है वह जिम्मेदारी से कार्य करते हुए शिकायत मिलने पर तत्काल एक्शन ले वीडियोग्राफी कराये व आचार संहिता का उलंघन पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराये।
    पुलिस अधीक्षक श्री मंयक अवस्थी ने कहा कि राजस्व और पुलिस अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को हिदायत दी काम में ऐतलाली वर्दाश्त नहीं की जायेगी। दल प्रभारी जब भी बुलाये तत्काल अपनी ड्यूटी पर पहुंचे आप सबकी ड्यूटी थाना प्रभारी की वजह निर्वाचन के अधीन है। उन्होंने उड़न दस्तादलों की एक-एक हाजिरी ली और उन्हें त्वरित गति से कार्यवाही की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि अवैध मदिरा, अवैध सामग्री, वितरण पर निगरानी रखें किसी भी प्रकार की आचार संहिता के उल्लघन पर तत्काल एफआईआर दर्ज करें। 

Comments