अवैध ओवरलोड रेत व गिट्टी परिवाहन करते तीन डम्फर, चार ट्रक जप्त


माईनिंग विभाग व भगुआपुरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही : अवैध रेत व गिट्टी खनिज पर लगाया 25 गुना जुर्माना
-------------------------------------
संवाददाता- रामजीसरण राय दतिया

दतिया। मुख्यालय के लगभग 45 किलोमीटर दूर भगुवापुरा-सेवढ़ा सेवढ़ा रोड पर अवैध रेत एवं गिटटी का परिवाहन कर हरे तीन डम्फर एवं चार ट्रको पर अवैध ओवरलोड परिवाहन के विरूद्ध भगुआपुरा एवं खनिज विभाग ने कार्यवाही की है। खनिज विभाग ने अवैध ओवरलोड परिवाहन करते हुये तीन डक्टरो एवं चार ट्रको के विरूद्ध खनिज गोड़ अधिनियम एवं प्रत्येक डम्फर व ट्रक पर क्षमता से अधिक रेत व  गिटटी पर पूरी माल का पच्चीस गुना जुर्माना बसूलने की कार्यवाही गई है। जानकारी के अनुसार भगुवापुरा थाना प्रभारी जेके राजौरिया के पुलिस बल द्वारा थाना के सामने बीते 17 अक्टूबर को चैकिंग की जा रही थी, जिसके दौरान 17 अक्टूबर की रात थाने के सामने से ट्रक क्रमांक आरजे 11/जीबी 1843, यूपी 83/टी 6807, यूपी 75/एम 9789 क्षमता से अधिक ओवरलोड रेत का अवैध परिवहन कर रहे जिन्हे चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ा गया वहीं 22 अक्टूबर की रात आरजे 11/जीवी 4555 को चैकिंग दौरान पकड़ा गया। सभी ट्रको में अवैध क्षमता से अधिक औवरलोड रेत का परिवहन किया जा रहा था और ट्रको में कंजोली रेत खदान से रेत भरकर सेवढ़ा की तरफ ले जा रहे थे। तथा इसी क्रम में खनिज विभाग एवं भगुआपुरा थाना पुलिस ने 22 अक्टूबर सोमवार की रात थाने के सामने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये डम्फर क्रमांक एमपी 07/एचबी 5440, एमपी 07/एचबी 5438, एमपी 07/एचबी 5436 को अवैध रूप से ओवरलोड गिटटी का अवैध परिवहन करते हुये पकड़ा गया। खनिज एवं भगुआपुरा थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये सभी ट्रको एवं डम्फरो को थाने के सामने जप्त कर रखें गये। भगुआपुरा पुलिस अवैध ओवरलोड परिवहन कर रहे डम्फर एवं ट्रको पर कार्यवाही के लिये खनिज विभाग को चालान पेश किया। जिस पर खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुये डम्फर एवं ट्रको की जाचं की गई जिसमें रेत से भरे चारो ट्रक क्षमता से अधिक ओवरलोड रेत का अवैध परिवहन कर रहे थे तथा तीनो डम्फर क्षमता से अधिक ओवरलोड अवैध गिटटी का परिवाहन कर रहे थे। जिन पर खनिज विभाग प्रथम पकडे जाने पर क्षमता से अधिक भरे ट्रक एवं डम्फर में प्रत्येक रूप से माल का 25 गुना जुर्माना किया गया है। खंजोली रेत खदान से रेत भरकर आ रहे चारो ट्रको के पास मात्र 18 घन मीटर की रायल्टी थी पंरतु ट्रको पर क्षमता से अधिक 28 घनमीटर रेत भरकर अवैध परिवाहन किया जा रहा था जिस पर माईनिंग विभाग ने कार्यवाही करतेे हुये इसका 25 गुना जुर्माना बसूल किया है जो लाखो है। 
इनका कहना है 
जब इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी रवि पटेल से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि  अवैध परिवहन करते हुये पकडे गये रेत एवं गटटी के ओवरलोड अवैध अपरिवाहन में कार्यवाही की गई है। पकड़े गये वाहनो के चालान पेश किये गये जिनमें कुछ गिटटी एवं रेत से संबंधित है। खजिन निरीक्षक द्वारा भी कुछ वाहन जप्त किये गये है। लगातार कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में ओवरलोड एवं विना रायल्टी पर ध्यान रखा जा रहा है। जो वाहन ओवरलोड वाहनो पर पूरी की पूरी पैनल्टी मप खनिज गोड़ अधिनियम के तहत की जा रही है। वाहनो में 28 घनमीटर खनिज भरा हुआ था और इनके पास रायल्टी 18 घनमीटर की थी। संपूर्ण खनिज ओवरलोड पर प्रथम बार पकड़े जाने पर 25 गुना जुर्माना किया गया है।

Comments