भारत निर्वाचन आयोग के उपचुनाव आयुक्त व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दतिया पहुंचकर निर्वाचन तैयारियों का जायजा लिया


आयुक्त ग्वालियर संभाग व आईजी के अलावा कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक रहे उपस्थित

दतिया   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश श्री बीएल कांताराव तथा भारत निर्वाचन आयोग के उपचुनाव आयुक्त श्री चंद्रभूषण कुमार ने दतिया पहुंचकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान निर्वाचन व्यय के निदेशक श्री विक्रम वत्रा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल श्री विकास नरवाल, उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राकेश कुसरे, आईजी पुलिस भोपल श्री देशभुख, आयुक्त ग्वालियर संभाग श्री बीएम शर्मा, व आईजी चंबल संभाग श्री संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर दतिया श्री वीरेन्द्र सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष भार्गव, एडीएम श्री टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनजीत सिंह चावला, रिटर्निंग अधिकारी दतिया श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, भाण्ड़ेर श्री आरएस वांकना, सेवढ़ा श्री राकेश परमार, संयुक्त कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, श्री सुनील शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज प्रजापति, सहायक रिटर्निंग अधिकारी दतिया, सेवढ़ा, भाण्ड़ेर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 
    बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रेजेनटेशन के माध्यम से बताया कि जिले में 20 सेवढ़ा, 21 भाण्ड़ेर, 22 दतिया विधानसभा क्षेत्र है। जिले में कुल 685 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। इतने ही बीएलओ तैनात है। 86 सेक्टर अधिकारी तथा जिले में कुल वोटर 5 लाख 32 हजार 146  दिनांक 27 सितम्बर की स्थिति में है। जिले में कानून व्यवस्था एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करने के लिए उड़ने दस्ते, स्टेथिंक सर्विलेंस टीम तथा वीडियोग्राफी टीमे बनाई गई है। यह टीमे सघन जांच कर अपनी कार्यवाही करेगी जिले में 12 नाके बनाकर अवैध मदिरा, नगदी तथा वाहनों आदि की सघन चैकिंग की जा रही है। जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। 636 बाउण्ड ओवर प्रकरण तैयार किए गए है, 17 व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है। 7 व्यक्तियों पर एनएसए की कार्यवाही की गई है दो प्रकरण विचाराधीन है।
    उप चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग श्री चंद्रभूषण कुमार ने प्रत्येक बिन्दु पर वारीकी से जानकारी दी। उन्होंने पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं के लिए मतदाता सहायता केन्द्र, प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आचार संहिता उल्लंघन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि 24 घंटे सातो दिन दिन रात एक कर विधानसभा निर्वाचन सम्पन्न कराये। किसी भी प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन न होने दे यदि उल्लंघन होता पाया जाए तो वीडियोग्राफी कराये और प्रकरण दर्ज कराये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने क्रिटिकल तथा वरनेबल मतदान केन्द्र की समीक्षा कर निर्देश दिए कि ऐसे क्षेत्रों में जाकर निरीक्षण करें और मतदाताओं को निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने जिले में निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भिक मतदान के लिए सभी तैयारियां चाक, चौबंद करने के निर्देश दिए।

Comments