सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन




भिण्ड - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराजू एस के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी म.द.ग. श्री श्यामेन्द्र जायसवाल ने विधानसभा निर्वाचन 2018 को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु सेक्टर अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन किया है।
संशोधित आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र 11-लहार के सेक्टर क्रमांक 06 ढोचरा के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर ऑफीसर व्हीएएस पशुपालन विभाग डॉ पवन कुमार राजपूत के स्थान पर व्हीएएस पशुपालन विभाग डॉ अतुल शर्मा को नियुक्त किया है। इसीप्रकार सेक्टर क्र.36-दबरा के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के लिए पूर्व में नियुक्त व्हीएएस पशुपालन विभाग डॉ अतुल शर्मा के स्थान पर व्हीएएस पशुपालन विभाग डॉ पवन कुमार राजपूत, सेक्टर क्र.20-लहार नं.2 के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के लिए पूर्व में नियुक्त सहायक प्राध्यापक शा.महाविद्यालय लहार श्री एसके अग्रवाल के स्थान पर उपयंत्री नहर संभाग लहार श्री मुकेश कुलश्रेष्ठ, सेक्टर क्र.34-बरथरा के अन्तर्गत मतदान केन्द्रो के लिए पूर्व में नियुक्त कार्यपालन यंत्री जल संसाधन लहार श्री डीपी अनुरागी के स्थान पर उपयंत्री नहर संभाग लहार श्री रामलखन शर्मा, सेक्टर क्र.42-गांगेपुरा के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के लिए सहायक यंत्री लोक निर्माण विभाग लहार श्री बीके जोशी के स्थान पर उपयंत्री नहर संभाग लहार श्री भारतभूषण गुप्ता, सेक्टर क्र.30-लोटमपुरा के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के लिए पूर्व में नियुक्त व्हीएएस पशुपालन विभाग भिण्ड डॉ डीके शर्मा के स्थान पर उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग भिण्ड श्री लोकेन्द्र सिंह जाट, विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के सेक्टर क्र.14 जैन महाविद्यालय के अन्तर्गत मतदान केन्द्रों के लिए पूर्व में नियुक्त सेक्टर अधिकारी प्राध्यापक शा.एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड डॉ एनके ओझा के स्थान पर उपयंत्री, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग भिण्ड श्री कमलेश शर्मा को सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही रिजर्व में उपयंत्री नगर परिषद दबोह श्री राजीवराव, उपयंत्री नगर परिषद लहार श्री मानवेद्र सिंह परिहार, प्राचार्य शा.महाविद्यालय आलमपुर श्री डीआर पवैया एवं उपयंत्री नगर परिषद मिहोना श्री हरिप्रताप सिंह, विधानसभा क्षेत्र 12-मेहगांव के लिए रिजर्व में सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भिण्ड श्री आरएल शर्मा, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग श्री नरेन्द्र भारद्वाज एवं विधानसभा क्षेत्र 13-गोहद के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन गोहद श्री आशुतोष भगत, विधानसभा क्षेत्र 09-अटेर के लिए मलेरिया अधिकारी स्वास्थ्य विभाग भिण्ड श्री रामजी भरावी, उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भिण्ड श्री पवन श्रीवास, विधानसभा क्षेत्र 10-भिण्ड के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी भिण्ड श्री रामकुमार सिंह राजपूत एवं क्रीडा अधिकारी शा.कन्या महाविद्यालय भिण्ड श्री अरविन्द शर्मा को रिजर्व के लिए सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।

Comments