आबकारी विभाग द्वारा हाथ भट्टी मदिरा जप्त की



दतिया | 29-अक्तूबर-2018

    विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी के सहयोग से जिला आबकारी अधिकारी श्री आरके तिवारी के मार्गदर्शन में श्री केएल भगोरा सहायक जिला आबकारी अधिकारी, श्रीमती भारती द्धिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक, श्री विनीत शर्मा आबकारी उपनिरीक्षक, श्री टीआर वर्मा आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा पुलिस थाना गोराघाट एवं सोनागिर के सहयोग से गड़ी कंजर डेरा पर आकस्मिक दबिश डाली गई। दबिश के दौरान तारा पत्नि मोहन कंजर के आधिपत्य 500 ब.लि. अवैध हाथभट्टी मदिरा, 2000 कि.ग्रा. लहान बरामद हुआ एवं अन्य 5 प्रकरणों में 217 ब.लि. हाथ भट्टी मदिरा एवं 9000 कि.ग्रा. लहान व मदिरा बनाने के उपकरण जप्त किये। साथ ही एक अन्य प्रकरण में वाहन मोटर साईकिल रजि. क्रमांक एमपी 32 एमएफ 7235, 70 ब.लि. हाथभट्टी मदिरा परिवहन करते हुए जप्त की गई। चालक मोटर साईकिल छोड़कर भाग गया, उक्त मोटर साईकिल दिलीप कंजर के नाम से पंजीकृत होना पाया गया। इस प्रकार कुल 787 ब.लि. हाथ भट्टी मदिरा एवं 11000 कि.ग्रा. लहान एवं मदिरा बनाने के अनेक उपकरण जप्त किये। जप्त मदिरा, वाहन व उपकरणों का अनुमानित बाजार मूल्य 8 लाख 28 हजार 700 रूपये है।
    कुल 7 प्रकरण कायम कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क व 34(2) के तहत् कार्यवाही कर विवेचना में लिये गए। जप्त कुल 11000 कि.ग्रा. लहान में से मौके पर सैम्पल लेकर नष्ट किया गया।
    उक्त कार्य में श्री दशरथ सिंह कौरव, श्री शारदा प्रसाद तिवारी आब. मु. आरक्षक तथा श्री अशोक शर्मा, श्री संजय शर्मा, श्री अवधेश भदौरिया, श्री मनीष यादव, श्री रवि बिसरिया, श्री विकास पंकज, आबकारी आरक्षकों एवं श्री रविन्द्र पाल, श्री अनिल यादव, श्री जानकी कुशवाह वाहन चालकों की सराहनीय भूमिका रही। 

Comments