मालनपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो स्थाई वारंटी पकड़े बृजेंद्र बंसल संवाददाता


मालनपुर/ पुलिस उपमहानिरीक्षक सुधीर व्ही लार्ड और पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह के निर्देशन में और गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उपेंद्र कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे स्थाई वारंटीयों की धरपकड़ अभियान के तहत मालनपुर पुलिस ने आज अलग- अलग स्थानों से दो स्थाई वारंटी ओं को पकड़ा थाना प्रभारी संजीव नयन शर्मा के अनुसार मुखबिर से जानकारी मिली की स्थाई वारंटी वीरेंद्र सिंह चंदेल पुत्र राजकुमार सिंह चंदेल हनुमान नगर गोले का मंदिर ग्वालियर हॉट लाइन के पीछे वाली रोड पर घूम रहा है और स्थाई वारंटी विनोद सिंह तोमर पुत्र दीनानाथ तोमर गांधीनगर मुरैना मालनपुर चौराहे पर बैठा हुआ है थाना प्रभारी ने मुखबिर के बताए हुए स्थान पर ए एस आई रामनिवास सिंह और आरक्षक आशीष शुक्ला आरक्षक उपेंद्र भदौरिया को भेजा दोनों ही जगह से पुलिस ने दोनों स्थाई वारंटीओं को पकड़ लिया स्थाई वारंटी वीरेंद्र सिंह चंदेल चोरी के प्रकरण में 2001 से फरार चल रहा था और दूसरा स्थाई वारंटी विनोद सिंह तोमर 2006 से से एक्सीडेंट के मामले में फरार चल रहा था दोनों ही स्थाई वारंटी ओं को पुलिस ने गोहद न्यायालय में पेश किया वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया

Comments