जप्त नगदी को मुक्त कराने हेतु अपील समिति गठित


दतिया | 27-अक्तूबर-2018

     विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान आम आदमी तथा वास्तविक व्यक्ति को केश जप्ती से होने वाली परेशानी से बचाने तथा तत्संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु जप्त नगदी को मुक्त करने हेतु अपील समिति गठित की है। समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष भार्गव, जिला कोषालय अधिकारी श्री अशोक श्रीवास तथा डिप्टी कलेक्टर श्री मनोज प्रजापति को रखा गया है।
    जिला कोषालय अधिकारी दतिया समिति के संयोजक रहेंगे तथा तत्संबंधी रिकार्ड संधारित कर कार्यवाही संपादित करवायेंगे। समिति यह परीक्षण करेगी कि एफएसटी, एसएसटी या पुलिस द्वारा जप्त कैश के संबंध में यदि कोई सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है और जप्तशुदा राशि किसी अभ्यर्थी, राजनैतिक दल या चुनाव प्रसार से संबंधित नहीं है तो समिति स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार नगदी की मुक्ति हेतु तत्काल कदम उठायेगी। कमेटी इस संबंध में एक बोलता हुआ आदेश पारित करेगी। यदि राशि 10 लाख से अधिक है तो जब्द नकदी की मुक्ति से पूर्व आयकर विभाग के नोडल अधिकारी को सूचित किया जायेगा। सभी एफएसटी, एसएसटी तथा पुलिस जब्ती के प्रकरणें के बारे में कमेटी को सूचित करेंगे।

Comments