पुलिस ने दिया नपा अध्यक्ष, सीएमओ पर मामला दर्ज करने का आश्वासन

दतिया। लगभग दो माह से नगर की 20 मांगो एव समस्याओं को लेकर अनिश्चतकालीन धरने रामकुमार इटोरिया को जूस पिलाकर सिविल लाइन पुलिस ने धरना समाप्त करा दिया है।

रामकुमार इटोरिया का धरना चंबल जॉन डीआईजी सुधीर लाड के द्वारा स्वयं मुलाकात कर उचित आश्वासन पर किया गया। रामकुमार इटोरिया को चंबल डीआइजी द्वारा धरने के दौरान रात्रि में 5 सितम्बर को चोरी की घटना पर भी नपा अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, सीएमओ अनिल कुमार दुबे पर जांच पश्चात मामला दर्ज किया जाएगा।

पार्षद रामकुमार इटोरिया नपा अध्यक्ष व सीएमओ का नगर पालिका काम्प्लेक्स में धरना देकर विरोध रहे थे ओर चोरी की घटना के बाद पुलिस से नपा अध्यक्ष और सीएमओ के चोरी का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे थे।सिविल लाइन पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल सी.ऐम.ओ.अनिल कुमार दुबे पर एफ़आईआर दर्ज करने का डीआईजी चंबल रेंज सुधीर  लाड़ द्वारा दो माह से धरने पर बैठे रामकुमार इटौरिया को दिये गये आश्वासन भरोसा दिलाया है।

Comments