पुलिस एवं एफ एस टी टीम की संयुक्त कार्रवाई से 135 लीटर शराब पकड़ी




दतिया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंदरगढ़ लाच पुलिस एवं एफ एस टी टीम की संयुक्त कार्रवाई से 135 लीटर शराब पकड़ी
2018 के मतदान को देखते हुए अवैध शराब पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा  शराब अभियान के तहत आज
लाचँ  पुलिस ने ग्राम खैरोना की पहाड़ी पर शराब बिकने की सूचना मिल रही थी इसकी जानकारी इंदरगढ़ तहसीलदार को दी लाच पुलिस एवं  एफ एस टी टीम ने छापामार कार्रवाई कर 135 लीटर शराब जप्त की।

लाच धाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह  गुर्जर ने बताया कि गांव वालों  से सूचना मिल रही थी की ई ग्राम खैरोना की पहाड़ी पर शराब बनाई जा रही है सूचना मिलते ही एफएसटी टीम को सूचना दी गई पहाड़ी पर पहुंचने के लिए नाव द्वारा पहुंचा गया पहाड़ी पर दो लोग शराब बना रहे थे खैरोना निवासी संतू केवट पुत्र बैजूकेवट पोतीराम पुत्र श्रीप्रसाद. दोनों के पास 135लीटर शराब जप्त की गई जिसकी बाजारू कीमत 50 हजार बताई गई है    थानाप्रभारी ने आरोपी को गिरफ्तार किया दोनों आरोपियों पर 34 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज  किया गया है इस कार्रवाई नायबतहसीलदार संजय भट्ट एवं उनकी टीम थाना प्रभारी लाच  एस आई प्रियंका सिंह यादव एएसआई एनडी दुबे  आरक्षक  कमल किशोर राम कुमार मिश्रा  अंकित   तोमर मूरत सिंह यादव की अहम कार्रवाई।

Comments